कुमार इंदर,जबलपुर/कर्ण मिश्रा,ग्वालियर/सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी डैम में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई. अपने परिवार के साथ दोनों युवक नहाने के गए थे. घटना के वक्त दो और भाइयों को डूबने से बचाया गया. घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. मौके पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे. बरगी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अलीराजपुर में हादसे में महिला और बच्चे की मौत
अलीराजपुर जिले में दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हुई है. इस घटना में एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 अन्य घायलों में 2 बच्चे सहित एक युवक शामिल है. ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां इलाज चल रहा है. घटना आम्बुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सर्दी की है.
ग्वालियर में दो गुटों में फायरिंग
ग्वालियर जिले में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. यही वजह है कि ग्वालियर देहात के डबरा में दो गुटों के बीच इस कदर विवाद हुआ कि विवाद के दौरान जमकर गोलियां चलाई गई और पत्थरबाजी हुई. वारदात का CCTV भी सामने आया है. जहां 1 दर्जन से अधिक बदमाशों के बीच हो रहे खूनी संघर्ष को साफ देखा जा सकता है. इस घटना में विशाल झा नाम के एक युवक के सीने पर गोली चलाने का प्रयास हुआ, लेकिन गनीमत रही की फायर मिस हो गया. गोली के छर्रे विशाल की छाती और पीठ में लगे. जिससे वह लहूलुहान हो गया.
पूरा घटनाक्रम डबरा स्थित मस्जिद के पास बघेल छात्रावास के सामने का है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद के पीछे कारण क्या रहा है. फिलहाल घायल विशाल को डबरा स्थित सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. वहीं डबरा सिटी थाना पुलिस 1 दर्जन से अधिक बदमाशों से जुड़ी इस वारदात की जांच में जुट गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक