Patna News: राजधानी पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र से आज सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां महमदपुर गांव में दो सगे भाइयों की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
दरअसल यह घटना तब सामने आया, जब सुबह ग्रामीण खेत की ओर गए तो उन्होंने पानी में एक युवक का शव तैरता देखा। पहचान करने पर पता चला कि वह हरिद्वार सिंह का बेटा युवराज था। थोड़ी ही देर बाद पास ही से दूसरे बेटे बिराज का शव भी मिला। दोनों भाईयों के मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
रविवार से लापता थे दोनों भाई
जानकारी के मुताबिक, सोनावा पंचायत के ज्ञानचक गांव निवासी हरिद्वार सिंह के बेटे युवराज (16) और बिराज (14) रविवार दोपहर से लापता थे। परिजनों ने देर रात तक दोनों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। सोमवार सुबह जब शव मिले तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दोनों बेटों के शव देखकर मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि हरिद्वार सिंह का परिवार पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर है और अब इस हादसे ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया है। घर का सहारा रहे दोनों बेटे एक साथ चले जाने से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही दीदारगंज थानाध्यक्ष रणवीर कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला डूबने से हुई मौत का लग रहा है। पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तुरंत मदद और मुआवजा देने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- सुबह-सवेरे मुठभेड़, एनकाउंटर से दहला सीतामढ़ी, STF ने दबोचे कपूर झा गैंग के तीन शूटर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें