नई दिल्लीः दिल्ली की सड़कों पर ही नहीं, बल्कि अब बस डिपो के अंदर भी बसें आपस में भिड़ रही हैं, जहां न कोई ट्रैफिक होता है और ना किसी की ज्यादा आवाजाही होती है. मगर इसके बावजूद ड्राइवर्स और डिपो मैनेजमेंट की लापरवाही के चलते आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला घुम्मनहेड़ा-2 बस डिपो से सामने आया है, जो क्लस्टर बसों का डिपो है.
परिवहन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले डिपो से निकलते वक्त दो लो फ्लोर वसें आपस में भिड़ गईं. आगे जा रही एक बस को साइड से आ रही दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. ये दोनों जेबीएम कंपनी की नीले कलर वाली लो फ्लोर एयर कंडीशंड सीएनजी वसें थीं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों को काफी नुकसान पहुंचा. ड्राइवरों को भी मामूली चोट लगी. हालांकि, डिपो प्रबंधन ने मामले को दवाने की काफी कोशिश की, लेकिन रविवार को विडियो सामने आने के बाद यह घटना सबके सामने आ गई. डिम्ट्स के अधिकारियों के मुताबिक, चूंकि ये घटना डिपो के अंदर ही हुई है, इसलिए इसमें जो भी कार्रवाई करनी होगी, वो उस कंपनी को ही करनी होगी, जिसे इस क्लस्टर के तहत बसें चलाने का जिम्मा सौंपा गया है. बहरहाल, डिम्ट्स मैनेजमेंट ने इस घटना की डिपो से निकलते वक्त आपस में भिड़ गई रिपोर्ट जरूर मांगी है.