शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर में नकली घड़ियों का कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है. मंहगी घड़ियों का कॉपी घड़ी बनाकर बाजार में कारोबारी बेच रहे हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब मुंबई के कुछ लोगों को नकली घड़ी बेचा गया. शिकायत के बाद गोलबाजार पुलिस ने रहमानिया चौक के पास दो दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. कारोबारियों के पास से 230 नग नकली घड़ी जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को शिकायत मिली थी कि कारोबारी टाइटन कंपनी के नाम से नकली घड़ी बेचते है. शिकायत के बाद कारोबारी अब्दुल सलाम और राहुल रूपचन्दानी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की दुकान रहमानिया चौक में है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कॉपी राइट के एक्ट के तहत गोलबाजार थाने में मामला दर्ज कर लिया है.
गोलबाजार थाना प्रभारी बरनाड कुजूर के मुताबिक सुपर बेल्ट हाउस नाम के दुकान से 202 नग नकली टाइटन कंपनी की घड़ी और राहुल नोवेल्टी नाम के दुकान से 28 नग टाइटन और फास्ट्रैक की नकली घड़ी बरामद की गई है.
उन्होंने बताया कि ये दुकानदार मुंबई में भी घड़ी बेचते थे. कुछ दिन पहले यहां से लोग घड़ी खरीदकर ले गए थे और उन्हें नकली घड़ी होने की आशंका पर दुकान पहुंचकर चेकिंग कर रहे थे. इसकी शिकायत भी गोलबाजार थाने में की गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि इन कारोबारियों के पास नकली ब्रांडेड घड़ियां कहां से आता है. क्या ये खुद घड़ी बनाते है या फिर उसके पीछे किसी और का हाथ है. पुलिस नकली घड़ी कारोबार करने वाले सरगना तक भी पहुंचने की कोशिश करेगी.