जगदलपुर. बस्तर जिले में नेशनल हाईवे 163 पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 2 जवानों की मौत हो गई, वहीं एक जवान घायल है, जिसे हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है. सभी जवान CAF के हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से एक जवान की तबीयत खराब थी, जिसका इलाज करवाने साथी बाइक से अस्पताल लेकर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया. मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, बास्तानार के CAF कैंप में पदस्थ कांस्टेबल मनमोहन कुर्रे, गणेश राम आंचला (40) और मुकेश गौर (31) बाइक में सवार होकर किलेपाल के अस्पताल जा रहे थे. बास्तानार टर्निंग पॉइंट में सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे कांस्टेबल मनमोहन कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में अन्य दो जवान गणेश राम आंचला और मुकेश गौर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान गणेश राम आंचला ने दम तोड़ दिया. घायल जवान मुकेश गौर की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है.
- कार्रवाई की जगह मिली जिम्मेदारी: विवादित चंद्रप्रकाश शुक्ला को फिर बनाया गया मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल का डिप्टी रजिस्ट्रार, NSUI करेगी आंदोलन
- प्रदेश के 600 से अधिक स्कूल टीचर विहीन, 5 हजार से अधिक शालाएं एक ही शिक्षक के भरोसे, 5वीं-8वीं कक्षा के बच्चे कैसे करेंगे बोर्ड परीक्षा पास ?
- ‘नीतीश की उम्र हो चुकी है…तेजस्वी को आशीर्वाद देकर चले जाएंगे’, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, यदि वे NDA में असहज…
- महतारी वंदन राशि का फर्जीवाड़ा: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त किए जाने पर भड़का संघ, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, कहा- सोमवार तक वापस बहाली नहीं हुई तो…
- रायपुर के सीनियर साइकिलिस्ट सुरेश दुआ ने 93 घंटों में किया साइकिल से 1200 किमी का सफर