आकाश श्रीवास्तव, नीमच। 6 फीट गहरे गड्ढे में नहाने गए दो मासूम की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। रिश्ते में दोनों मासूम भाई-बहन हैं। घटना रतनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव लोहारिया जाट के जंगल की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर के हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः 7 महीने से लापता लड़की का मिला नरकंकाल, प्रेमी ने की थी हत्या

घटना के बारे में जानकारी देते हुए रतनगढ़ चौकी प्रभारी कैलाश राठौड़ ने बताया कि गोविंद (7 साल) और नंदा (6 साल) अपनी मां के साथ भिक्षावृत्ति कर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी मां थोड़ी देर के लिए कहीं चली गई। इसी दौरान दोनों मासूम 6 फीट गहरे गड्ढे में भरे पानी में नहाने चले गए। नहाने के दौरान दोनों बच्चों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई।

इसे भी पढ़ेः महिला को ट्रक ने अपनी चपेट में लिया, आक्रोशित लोगों ने चालक की धुनाई कर किया चक्काजाम

वहीं बच्चों की डूबने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण भी जमा हो गए। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव को गड्ढे से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर के हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने BJP के ‘सुराज’ पर खड़े किए सवाल, कहा- जनदर्शन में लगी शिवराज सरकार किसानों के साथ कब करेगी न्याय?