शिवम् मिश्रा रायपुर। राजधानी के कबीर नगर इलाके के अटल आवास में दो बच्चे सैप्टिक टैंक में गिरे. हादसे में जहां एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरे बच्चे को लोगों ने सैप्टिक टैंक से निकालकर जान बचाने में कामयाबी पाई है.

जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार शाम पांच बजे की है, जब खेलते-खेलते दो बच्चे सेप्टिक टैंक के पास पहुंच गए थे. कबीर नगर थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास के लोगों ने बताया कि बच्चे झांकते हुए देखने के कारण गिर गए थे.

इनमें से एक बच्चे को बचा लिया गया, लेकिन छह वर्षीय शुभम नारंग काफी गहराई तक जा चुका था, उसे निकाला गया तो वो बेहोश  था. एम्स में बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया, पुलिस ने सूचना मिलते ही शव का पंचनामा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.