हर्षराज गुप्ता, खरगोन. जिला मुख्यालय से समीपस्थ ग्राम बीड़ बुजुर्ग में शुक्रवार को तालाब पर नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना शाम की बताई जा रही है. गांव के कुछ बच्चे तालाब पर नहाने गए थे. इस दौरान रोहन पिता श्याम और शिवम पिता कृष्णलाल के पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गए.
इस दौरान साथ नहान रहे दोस्त दौड़कर घर पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीण तालाब पर पहुंचे. यहां दोनों बच्चों की खोजबीन की गई. सूचना पर जैतापुर पुलिस भी मौके पर पहुंची. दोनों को बाहर निकला गया. वहां से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया.
इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने मर्ग कायम किया है. शनिवार को पीएम होगा. ग्रामीणों ने बताया कि शिवम कक्षा दूसरी और रोहन कथा चैथी में पढ़ता था. दोनों स्कूल से छुट्टी के बाद घर गए और वहां से अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए गए थे, जहां उक्त घटना हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक