शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। कुछ जिलों में हवा के साथ नमी आने के कारण बादल छाए रहेंगे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। तो वहीं ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं हीटवेव के साथ लू चलने का भी अलर्ट भी जारी किया हैं।
20 शहरों का तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार
बता दें कि गुरुवार को शाजापुर-सीहोर जिले में जहां बारिश हुई। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के 20 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। इस गर्मी के सीजन में पहली बार इतने शहर तपे हैं। कई शहरों में तो पारा 3 डिग्री या इससे ज्यादा बढ़ गया। राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 41.1 रिकॉर्ड किया गया।
READ MORE: 18 अप्रैल महाकाल आरती: मस्तक पर चंदन का त्रिपुंड अर्पित कर सुगंधित फूलों से भगवान का मनमोहक श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
वहीं प्रदेश में सबसे गर्म नर्मदापुरम रहा, यहां का तापमान 43.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं प्रदेश के 9 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में बड़वानी,धार,खरगोन, बुरहानपुर,पांढुरना, मंडला,बालाघाट जिले में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मालवा, निमाड़, चंबल और बुंदेलखंड के कई जिलों में लू का भी अलर्ट जारी किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें