आकाश श्रीवास्तव,नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच शहर के उपनगर नीमच सिटी में सोमवार शाम को दो समुदायों में एक धार्मिक स्थल को लेकर विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी हो गई. हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला. नीमच की घटना पर अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करने का पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर एफआईआर दर्ज नहीं होने पर सवाल उठाए हैं. जिस पर विधायक रमेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है.
दरअसल नीमच सिटी स्थित कचहरी में बने एक समुदाय के धार्मिक स्थल के नजदीक दूसरे समुदाय ने प्रतिमा स्थापित कर दी. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी समझाई देते रहे समय बीतने के साथ दोनों पक्ष उग्र हो गए और पथराव हो गया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का भी प्रयोग किया है.
घटना के बाद कलेक्टर मयंक अग्रवाल एसपी सूरज कुमार वर्मा सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही 5 थाना क्षेत्रों से पुलिस बल को बुलाया गया. पूरे इलाके को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों और मकानों के खिड़की दरवाजों को भी नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल इलाके की पुलिस टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं. सभी गली मोहल्लों में पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इस मामले पर एसपी सूरज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपद्रव के दौरान कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया है और तोड़फोड़ की गई हैं. एक पुलिस अधिकारी को चोट आई है. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. अभी किसी की ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है ना ही इस विवाद को लेकर किसी तरह की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. सीसीटीवी कैमरे व अन्य माध्यमों से उपद्रवियों को चिन्हित कर पुलिस स्वत संज्ञान में लेकर कार्रवाई करेगी. वहीं देर रात को कलेक्टर ने नीमच सिटी थाना क्षेत्र में धारा 144 लगा दी हैं.
गुना में 5वां एनकाउंटर: पहले दो एनकाउंटर, फिर 2 शॉर्ट एनकाउंटर, अब एक नए एनकाउंटर में अपराधी ढेर
नीमच की घटना पर अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करने का पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन के अधिकारियों से अनुरोध करूँगा आप भारतीय संविधान व क़ानून से जुड़े हुए हैं. किसी व्यक्ति या किसी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं इतने दबाव में मत आइए. हमें मालूम है जिस मोहल्ले में यह घटना हुई है, उसी में नीमच भाजपा के विधायक जी भी रहते हैं. मैंने एसपी साहब का बयान सुना. उन्होंने कहा है कि किसी फ़रियादी ने अभी तक शिकायत नहीं की. क्या पुलिस की ज़िम्मेदारी नहीं है कि जब वे स्वयं मौक़े पर हैं, तो उन्हें स्वयं FIR दर्ज नहीं करना चाहिए?
प्रश्न ४- पत्थरबाज़ी करने वाले कौन थे?
उत्तर मिला- दोनों तरफ़ के थे
प्रश्न ५- क्या दोनों तरफ़ के लोगों पर कार्रवाई हुई या होगी?
उत्तर मिला – CCTV पर देख कर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।
प्रश्न ६- क्या मस्जिद जलाई गई?
उत्तर मिला- कुछ हिस्सों में आग लगी है.
बीजेपी विधायक रमेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पटलवार में ट्वीट कर कहा कि जिस पर मस्जिद बनी है क्या वो जमीन आपने उन्हें खरीद कर दी है. हनुमान जी का मंदिर बन रहा है, तो आपको और मुसलमानों को क्या आपत्ति ? मस्जिद में आग लगी. लगायी या खुद लगाई गई यह पुलिस की जांच का विषय है. आप “जज” क्यों बन रहे है ?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक