अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में दो समुदाय के बीच हुए विवाद मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले 25 से 30 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

राजधानी में कॉन्स्टेबल के बेटे की मौत: 15 फीट ऊंची बालकनी से गिरा एक साल का मासूम, 6 घंटे इलाज के बाद तोड़ दिया दम

दरअसल शनिवार 19 मार्च को स्कूटर और कार की टक्कर को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, महिला से मारपीट की गई थी. जिसके बाद अशोक गार्डन इलाके में तनाव का माहौल था. यह विवाद इतना बढ़ा कि दो समुदाय के लोगों ने आधी रात को नारेबाजी गई थी. अशोका गार्डन थाने का घेराव कर लिया था. आरोपी पक्ष के घर में पथराव भी हुआ. वहीं मामले में महिला की मौत होने की अफवाह भी फैली, जिसका पुलिस ने खंडन किया है.

ससुराल वालों की हैवानियत: बेटी के जन्म होने पर बहू को गर्म सरिए से दागा, शरीर और पैरों पर चोट के निशान, पति समेत 5 पर FIR

इस मामले में महिला ने अशोका गार्डन थाने में दो आरोपियों के खिलाफ गली गलौज , मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले 25 से 30 आरोपियों पर भी एफ आई आर दर्ज हुई है. इस क्षेत्र में शांति कायम रहे इसके मद्देनजर पुलिस ने दोनों समुदायों के प्रतिष्ठित जनों के साथ बैठक भी की.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus