कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में खाकी वर्दी अब वसूलीबाज हो गई है। ये हम नहीं पुलिस की जांच में ही मामला सामने आया है। वसूलीबाज खाकी वर्दी वाले रिश्वतखोर का VIDEO खुद सीएसपी ने बनाया था। ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने कार्रवाई करते हुए वसूलीबाज दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं शहर के एंट्री प्वाइंट बेला की बावड़ी पर भारी वाहनों से वसूली कर रहे दो कांस्टेबल और उनके एक सहयोगी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वसूली में साथ देने वाले थाटीपुर के रहने वाले वैभव चौबे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए झांसी रोड पुलिस को निर्देश दिया है।

इलेक्शन जीतने के बाद पंचों के बदल गए जेंडर ! चुनाव जीतीं महिलाएं, शपथ लिए पुरुष, सचिव ने दी ये सफाई

दरअसल पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर शहर के विक्की फैक्ट्री चौराहे पर अवैध वसूली की शिकायतें एसएसपी को मिल रही थी। इसके बाद एसएसपी सांघी ने सीएसपी को मामले की पड़ताल के निर्देश दिए थे।

डबरा नगर पालिका में बड़ा खेलाः उपाध्यक्ष पद जीतने वाली कांग्रेस की खुशी 10 मिनट में हुई काफूर, उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल

सीएसपी प्रमोद शाक्य बुधवार रात अपने स्टाफ के साथ बेला की बावड़ी चौराहे पर पहुंचे। वहां कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह तोमर और संग्राम सिंह खुलेआम वाहनों से वसूली कर रहे थे। उनके सहायक के रूप में वैभव चौबे नाम का युवक भी इस वसूली में सहयोग कर रहा था। सीएसपी प्रमोद शाक्य के स्टाफ ने पहले सभी का फोटो और वीडियो अपने मोबाइल से बनाया। इसके बाद उन्होंने कॉन्स्टेबल से पूछताछ शुरू की। सीएसपी को सामने पाते ही कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह तोमर और संग्राम सिंह सकपका गए। दोनों इधर-उधर की बातें करने लगे। सीएसपी प्रमोद शाक्य ने जब इस वसूली के बारे में उनसे पूछताछ शुरू की तो वे कोई जवाब नहीं दे सके। सीएसपी ने मामले को एसएसपी के संज्ञान में लाया। एसएसपी ने मामले की पुष्टि होने के बाद दोनों कॉन्स्टेबल कुलदीप तोमर और संग्राम सिंह को निलंबित कर दिया है। वही झांसी रोड पुलिस को वैभव चौबे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।

मनचले की चप्पल से पिटाई का LIVE VIDEO: ऑटो में बैठी युवती से भीख मांगने के दौरान की छेड़छाड़, युवती ने बीच सड़क पर चप्पलों की बरसात की, आधे घंटे तक चला ड्रामा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus