शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड (Madhya Pradesh Housing Board) के 5 अधिकारी-कर्मचारियों समेत दो ठेकेदारों को 3-3 साल की सजा हुई है। साथ ही सभी आरोपियों पर 2-2 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया गया है। अधिकारियों और ठेकेदारों पर यह कार्रवाई भ्रष्टाचार करने के कारण हुई है। EOW की विशेष अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए सभी आरोपिय़ों को सजा सुनवाई।

Big News of Kaali Controversial Poster: फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई पर दर्ज होगी FIR, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- MP में फिल्म पर लगेगा प्रतिबंध, पोस्टर नहीं हटाए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी

अभिरूचि परियोजना के निर्माण में भ्रष्टाचार करने के कारण मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के 5 अधिकारियों-कर्मचारियों समेत 2 ठेकेदारों को कोर्ट ने सुनाई 3–3 साल की सजा सुनाई है। अभिरूचि परिसर के निर्माण कार्य में ठेकेदार ने घटिया निर्माण किया था। वहीं मध्‍यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेज और गलत तरीके से ठेकेदार को पेमेंट किया था। EOW की विशेष अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड सहायक यंत्री वायआर गौडसे, उपयंत्री एमके कयूमी, उपयंत्री एमसी त्रिवेदी, एमक्यूआ खान, आरसी कराडा को 3-3 साल की सजा सुनाई। साथ ही ठेकेदार प्रकाश मीरचंदानी और हरमिन्ददर सिंह सूरी को भी 3–3 साल की सुनाई की कारावास दी है।

शिक्षा के मंदिर में अश्लील हरकत: ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कॉलेज में सीसीटीवी लगाने की मांग

जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग एडीपीओ मनोज त्रिपाठी ने बताया कि EOW की विशेष न्यायालय राजीव के पाल विशेष न्यायाधीश भ्रष्टा्चार निवारण अधिनियम के तहत सुनाई करते हुए आरोपी वायआर गौडसे, एमके कयूमी, एमसी त्रिवेदी, एमक्यू खान, आरसी कराडा को धारा 120बी, 420, 467, 468, 471 के तहत दोषी पाय़ा। सभी को 3-3 साज की सजा के साथ 2-2 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया गया है। वहीं ठेकेदार प्रकाश मीरचंदानी और हरमिन्‍दर सिंह सूरी को भी 3-3 साल की सजा सुनाई गई है। दोनों को धारा 420, 467, 468, 471 120बी के तहत दोषी पाया गया है।

पति है या हैवान! प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को पति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अर्धनग्न कर पीटा, कंधे पर बैठकर पूरे गांव में निकाला जुलूस, लोग बने रहे तमाशबीन, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus