सत्यपाल सिंह,रायपुर। कोरोना वायरस के संकट के बीच छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है. एम्स अस्पताल से 2 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. स्वास्थ्य एक मरीज सूरजपुर जिले का रहने वाले है. वहीँ दुसरा नर्सिंग स्टाफ का है एम्स अधीक्षक करण पिपरे ने इसकी पुष्टि कर दी है. प्रदेश भर में अभी 21 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज है, जिनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत स्थिर है.

सूरजपुर जिले में मिले 6 कोरोना मरीज राहत शिविर में ठहरे हुए थे. जहां एक व्यक्ति के संक्रमण से यह फैला था. एक मरीज के ठीक होने के बाद यहां अब 5 एक्टिव मरीज बच गए हैं.

छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 59 कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें से 38 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें होम आइसोलेशन पर रहने को कहा गया है. वहीं एम्स अस्पताल में अभी 21 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज जारी है.

अब तक प्रदेश में मिले कोरोना के मामले

प्रदेश भर में मिले कोरोना पॉजिटिव में से सबसे अधिक कोरबा जिले में 28 मरीज मिले है. इसके अलावा दुर्ग में 10, रायपुर में 7, कवर्धा में 6, सूरजपुर में 6, बिलासपुर में 1, राजनांदगांव में 1 मरीज पाए गए है.