अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां करगहर के बालापुर में दो बहनों को सांप ने डस लिया, जिसमें 5 साल की शिवानी कुमारी की मौत हो गई। जबकि 13 साल की मुन्नी कुमारी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

सदर अस्पताल में नहीं मिला एंटीवेनम

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सासाराम के सदर अस्पताल में सर्पदंश वैक्सीन (एंटीवेनम) का अभाव है। ऐसे में वैक्सीन के कमी के कारण सांप काटने वाले मरीज को रेफर किया जा रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि 5 साल की शिवानी कुमारी हरिओम साह की पुत्री थी। जबकि मुन्नी कुमारी राजेश कुमार की पुत्री है।

चचेरी बहन थी सर्पदंश की शिकार हुईं बच्चियां

सर्पदंश का शिकार हुईं दोनों बच्चियां आपस में चचेरी बहने हैं तथा एक ही बिस्तर पर दोनों सोई हुई थी। इस दौरान दोनों को सांप ने डस लिया, जिसमें छोटी बच्ची की मौत हो गई है। परिजन का कहना है कि सदर अस्पताल सासाराम में सर्पदंश की वैक्सीन ईवीएस के अभाव के कारण उनके मरीज का पूरा इलाज नहीं हो पाया और जो बच्ची अभी जीवित है। उसे भी रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें- नालंदा में नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, गांवों में छाया मातम