शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में पैरोल पर निकले दो आदतन अपराधियों ने कपड़ा शो रूम में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. अपराधियों ने अपने साथ में दो नाबालिगों को भी मिला लिया. राजधानी पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि विगत दिनों थाना कोतवाली और गोलबाजार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना हुई थी. घटना में दो आरोपी और दो अपचारी बालक शामिल थे. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. और दोनों अपचारी बालक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
आरोपियों ने थाना कोतवाली क्षेत्र के मैमून शॉप, पेन्ट एवं गोलबाजार क्षेत्र के कपड़ा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिए थे. इस घटना में 2 आदतन अपराधी और 2 अपचारी बालक शामिल थे. जिसमें दो आरोपी का नाम मोहम्मद सोहेल व गोपाल बाग है. दोनों चोरी का मास्टर माइंड है.
आरोपी सोहेल और गोपाल सेंट्रल जेल से पैरोल में बाहर आये है. पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों ने प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 93 हजार रुपये नगदी, 32 टी-शर्ट एवं मोटर साइकिल बरामद किया है.