कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के बहुचर्चित पनागर डकैती कांड में पुलिस ने 2 शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बदमाशों को प्रयागराज और नागपुर से दबोचा। डकैती कांड में शामिल 4 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

इंदौर दूषित पानी कांडः कलेक्टर ने टैंकर का पानी पीकर देखा, क्षेत्र का रिंग सर्वे शुरू, अस्पताल में भर्ती 203

50 तोला सोना और 5 किलो चांदी के जेवर लूटे थे

पुलिस की टीमें कई राज्यों में आरोपियों की तलाश कर रही है। वारदात में 50 तोला सोना और करीब 4 से 5 किलो चांदी के जेवर लूटे गए थे। 6 नकाबपोश बदमाशों ने पिता पुत्र पर हमला कर जेवरों से भरा बैग लूटा था। करीब 2 हजार सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद अहम सुराग मिले है। गिरफ्तार डकैतों से पूछताछ में पूरे गिरोह के नेटवर्क का खुलासा होगा।

यह था मामला

घटना पनागर थाना क्षेत्र में उस समय हुई, जब ज्वेलर्स संचालक सुनील उर्फ भूरा सोनी अपने पुत्र संभव के साथ थे। बदमाशों ने पहले गोली चलाई और फिर धारदार हथियारों से हमला किया। इस हमले में सुनील सोनी को गोली लगी, जबकि उनके पुत्र संभव को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H