रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कैरम एसोसिएशन के द्वारा राजधानी में 20 वा स्टेट रैंकिंग और इंटर डिस्ट्रिक्ट कैरम चैंपियनशिप का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन राजधानी के ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कैरम संघ के उपाध्यक्ष बलदेव मिश्रा ने किया है.

बता दें कि इस प्रतियोगिता में 15 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. पहले दिन की प्रतियोगोता में दुर्ग के जिया अंसारी ने रायपुर के राहुल तावड़े को हराया है. रायपुर के सूजन सोनी ने वरुण डांगी को हराया है. इसके अलावा सागर शर्मा ने रायगढ़ के हिमांशु को हराया है और बेमेतरा के लाल प्रताप ने दुर्ग के विक्की रजक को हराया है. दुर्ग के अजय टिकाना ने मनीष यादव को हराया है.

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कैरम संघ के उपाध्यक्ष बलदेव मिश्रा ने किया है. इस मौके पर संघ के सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष भूमेश पांडेय और सचिव भाखन ताम्रकार रायपुर जिला कैरम संघ उपस्थित थे.