जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में देशभर के विधानसभा अध्यक्षों का सम्मेलन बुधवार से शुरू होगा। राज्य विधानसभा में बुधवार से दो दिवसीय विधानसभा अध्यक्षों (पीठासीन अधिकारी) का सम्मेलन शुरू होगा। सम्मेलन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और बड़े नेता शामिल होंगे।

होगी चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि विधानसभा में 11 व 12 जनवरी को होने वाले सम्मेलन में उद्घाटन के पश्चात दो सत्रों में जी-20 में लोकतंत्र की जननी: भारत का नेतृत्व, संसद एवं विधानमंडलों को अधिक प्रभावी, उत्तरदायी एवं उत्पादकतायुक्त बनाने की आवश्यकता, डिजिटल संसद के साथ राज्य विधानमंडलों का संयोजीकरण और संविधान की भावना के अनुरूप विधायिका और न्यायपालिका के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाए रखने की आवश्यकता पर चर्चा होगी।

उपराष्ट्रपति करेंगे सम्मेलन का उद्धाटन
सम्मेलन का उद्घाटन बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। सम्मेलन का समापन 12 जनवरी को होगा, जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। सम्मेलन के लिए अब तक 21 अध्यक्ष, 12 उपाध्यक्ष, 6 चैयरमेन और 4 डिप्टी चैयरमेन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उधर, विधानमंडलों के सचिवों का 59वां सम्मेलन मंगलवार को राजधानी की एक होटल में होगा। दोनों ही सम्मेलनों के दौरान शहर में 70 से अधिक वीवीआईपी का मूवमेंट रहेगा।

राजस्थान में चौथा सम्मेलन
राजस्थान में पीठासीन अधिकारियों का यह चौथा सम्मेलन है। इससे पहले राजस्थान विधानसभा में ऐसे तीन सम्मेलन हो चुके हैं। 23वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन 14-16 अक्टूबर, 1957 को, 44वां सम्मेलन 21-22 अक्टूबर, 1978 और 76वां सम्मेलन 21-22 सितम्बर, 2011 को हुआ था। ये सभी सम्मेलन जयपुर में हुए हैं।