कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एशिया के सबसे बड़े शारीरिक शिक्षा संस्थान LNIPE ग्वालियर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया है। कॉन्फ्रेंस के जरिए सामने आए सुझावों पर LNIPE ग्वालियर श्वेत पत्र तैयार कर मंत्रालय को सौंपेगा जिसके जरिए शारीरिक खेल शिक्षा क्षेत्र को मजबूती मिल सकेगी।

अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन कॉन्फ्रेंस की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से आये क्रिस्टोफर नन के शारीरिक शिक्षा में समावेश के विषय पर दिए व्याख्यान के साथ हुई । इसके बाद कनाडा से पधारे डाॅ. काईल पुसकरेन्को ने फिजिकल लिटरेसी एवं समावेशन पर अपने व्याख्यान दिया। कॉन्फ्रेंस में महिला एवं खेल विषय पर पैनल डिस्कशन भी आयोजित हुआ।

बड़ी खबर: मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री का निधन, राजनीतिक जगत में शोक की लहर

जिस पर देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से पहुंचे महिला विशेषज्ञों और इंग्लैंड से पहुंचे विशेषज्ञ ने अपनी बात रखी। कॉन्फ्रेंस में देश दुनिया से आए एक्सपर्ट्स में मलेशिया से पहुंचे प्रो. लीची. फेंग ने शारीरिक गतिविधियों के जरिये अच्छे स्वास्थ्य बनाये रखने के टिप्स भी दिए। वहीं कार्यक्रम के समापन समारोह से पहले सम्मेलन का छठा और आखिरी पैनल डिस्कशन खेल एवं शारीरिक शिक्षा में समावेश विषय पर आयोजित हुआ।

गौरतलब है कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शारीरिक शिक्षा के पितामह कहे जाने वाले एवं एल.एन.आई.पी.ई. के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. अरुण कुमार उप्पल शामिल हुए और सफल आयोजन के लिए आयोजकों को अपनी बधाई दी। दो दिवसीय इस अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के दौरान 12 की-नोट एड्रेस, 06 पैनल डिस्कशन, सांइटिफिक सेशन जिसमें 180 रिसर्च पेपर देश और विदेश के शोधकर्ताओं ने मौखिक पोस्टर प्रजेन्टेशन किया गया।

डबल मर्डर से दहला जबलपुर: फ्रिज में मिली रेलवे कर्मचारी और 6 साल के बेटे की लाश, बेटी लापता

इस सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड, बेल्जियम, ब्राजील, मलेशिया, फ्रांस, कनाडा, फिलिपीन्स और देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं विजन-2047 के परिप्रेक्ष्य में शारीरिक शिक्षा एवं खेल को बढ़ावा देने के सुझाव दिये। इन सुझावों पर एल.एन.आई.पी.ई. ग्वालियर श्वेत पत्र मंत्रालय को सौंपा जायेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H