रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में 14 और 15 मई को मैट्स विश्वविद्यालय के वाणिज्य और प्रबंध विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने पर कार्य करना है। आज सेमिनार के पहले दिन डिप्टी सीएम अरुण साव और पद्म श्री फूल बासन बाई यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विश्विद्यालय के सभी स्टूडेंट्स और रिसर्चर्स के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और भारत के इकोमनॉमी को बढ़ाने के लिए आयोजित सफल सेमिनार के लिए विश्वविद्यालय को बधाई दी। वहीं पद्म श्री फूल बासन बाई यादव ने भी सेमिनार में उद्बोधन दिया।
बता दें, इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन नए कन्वेंशन हॉल, सर्किट हाउस में किया गया है। मंगलवार को सेमिनार के पहले दिन भारत को कैसे विष्वपटल पर 5 ट्रिलियन अर्थव्यवथा बनाया जाए, इस पर चर्चा की गई। इसके टेक्निकल सेशन में विभिन्न रिसर्च स्टूडेंट्स ने शोध पत्र पढ़े। टेक्निकल सेशन के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. श्रीनिवास और डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव रहे।
इसके साथ ही आज अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति डॉ. केपी यादव, महानदेशक प्रियेश पगारिया, कुलपति डॉ दीपिका ढांड, कुलसचिव श्री गोकुलानंद पण्डा, वाणिज्य एवं प्रबंध के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेष गुप्ता और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : महादेव सट्टा ऐप मामला: अर्जुन यादव और अमित अग्रवाल की विशेष कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने EOW के पक्ष में लिया फैसला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक