गरियाबंद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की सृजनता पर आधारित आईएसबीएम यूनिवर्सिटी के द्वारा दो दिवसीय अभिज्ञान 2020 कार्यक्रम का शुभारंभ 20 जनवरी को हुआ. विविध प्रतियोगिताओं पर आधारित कार्यक्रन में न सिर्फ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और विभिन्न जिलों के महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थिगण भाग ले रहे है.

अभिज्ञान 2020 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छूरा नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, युनिवर्सिटी के वाईस चांशलर डॉ.आनंद महलवार उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ छूरा नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर के करकमलों से टेक-फेस्ट रिबन काटकर किया गया. साथ ही वीसी डॉ आनंद महलवार, नपं. अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, नपं. उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव युनिवर्सिटी एक्जाम कंट्रोलर टी.जी. मधुसुदनन, राजिस्ट्रार डॉ. बी पी भोल, डीन डॉ. एन कुमार स्वामी द्वारा अभिज्ञान 2020 के विभिन्न प्रतियोगिताओं के स्थल पर अवलोकनार्थ पहुंचे. विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे इस प्रकार के नवाचारी कार्यक्रमों की सभी ने सराहना की. साथ ही टेकफेस्ट के विविध प्रतियोगिताओं का हिस्सा भी बने.

इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस को आईएसबीएम युनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के साथ शासकिय नवीन महाविद्यालय सल्हेवारा जिला-राजनांदगांव, सुर्या नर्सिंग कॉलेज जिला- महासमुन्द, शासकिय महाविद्यालय छूरा, कचना-धूर्वा कॉलेज छूरा, आईटीआई गरियाबंद, शासकिय महाविद्यालय फिंगेश्वर, वीर सुरेन्द्र साय कॉलेज गरियाबंद, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता महा. रायपुर के विद्यार्थीयों ने भाग लिया. ज्ञातव्य हैं कि टेकफेस्ट के पहले दिवस के युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 14 प्रतियोगिताओं में कुल 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

ये है प्रतिस्पर्धाए-

1. टेक-एक्सो
2. डेथ रेस
3. एंग्री बर्ड
4. रॉबिन हुड आफ आईएसबीएम
5. सैफ डी आईएसबीएम
6. क्विक गन मूरूगन
7. एड मैड शो
8. मिड नाईट क्रासिंग
9. टेक जंक
10. स्ट्रीट सॉकर
11. मेज रेश
12. ऐरोग्लाईडर
13. मिनट टू विन
14. हिट द स्टीक
15. टॉईपिंग मास्टर
सहित अन्य स्पर्धाओं में विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।

अद्वितीय आयोजन है अभिज्ञान 2020

आईएसबीएम युनिवर्सिटी पहुंचे विविध जिलों के महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अभिज्ञान 2020 अभिज्ञान में विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेकर हर्ष महसुस कर रहे है. ज्ञातव्य है की अन्यत्र महाविद्यालयों से आये विद्यार्थियों ने दो दिवस तक चलने वाले इस टेक-फेस्ट का पून: आयोजन पर सम्मिलित होने इच्छा जाहिर की.