कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में नर्मदा महोत्सव के अवसर पर संगमरमरी वादियों के लिए दुनियाभर में मशहूर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में शुक्रवार से दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया गया। चांदनी रात में नर्मदा तट के मुक्ताकाशी मंच से पहले दिन सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका साधना सरगम के तराने गूंजेंगे। वहीं दूसरे दिन भी कई कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

MP में BJP के दिग्गजों का दौरा जारी: मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री आज विभिन्न जिलों के प्रवास पर, यहां देखिए शेड्यूल

वहीं महोत्सव के दूसरे दिन यानी शनिवार को प्रख्यात सूफी गायिका ममता जोशी की मधुर आवाज संगमरमरी वादियों में गूंजी। हर साल शरद पूर्णिमा पर होने वाले इस महोत्सव को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिलता है। इस महोत्सव में जिले के अलावा बाहर से भी लोग पहुंचते हैं। यह आयोजन जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन, नगर निगम जबलपुर, जिला पंचायत, नगर परिषद भेड़ाघाट एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से शरद पूर्णिमा के अवसर पर किया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus