राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 18 अप्रैल से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें विकसित भारत के लक्ष्यों में वनों की भूमिका पर मंथन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव शामिल होंगे।
राजधानी भोपाल में कल से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें जलवायु परिवर्तन और समुदाय आधारित आजीविका जैसे विषयों पर चर्चा होगी। राष्ट्रीय कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में वन संरक्षण की वर्तमान कानूनी व्यवस्थाएं, उनकी सीमाएं और समाधान, जैव विविधता संशोधन अधिनियम-2023, सामुदायिक वन अधिकार, पारंपरिक ज्ञान का दस्तावेजीकरण और वन पुनर्स्थापन जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें: ‘जहां CRPF वहां चिंता की कोई बात नहीं’, नीमच में अमित शाह बोले- 2026 तक देश नक्सलवाद से होगा मुक्त, राष्ट्र सुरक्षा के लिए जवानों ने वीरता का प्रदर्शन कर दिया बलिदान
बैंगलुरू से आ रहे प्रो रमेश विशेषज्ञ वक्तव्य भी देंगे। कार्यशाला में डॉ योगेश गोखले, डॉ राजेन्द्र दहातोंडे आदि वक्ता विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल राष्ट्रीय कार्य शाला के समापन-सत्र में मुख्य अतिथि होंगे। पकार्यशाला में वनीकरण जलवायु संवेदनशीलता और वनवासी समुदायों की समावेशी भागीदारी पर केंद्रित डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन ने लस्सी का उठाया लुत्फ: नीमच में नाश्ते की दुकान पर रुकवाया काफिला, कहा- Lassi की छांव से सारी गर्मी दूर हो गई
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें