संबलपुर : ओडिशा के संबलपुर जिले के बुर्ला स्थित भीमसार से दो दिन का बच्चा चोरी हो गया, जबकि स्थानीय प्रशासन ने बच्चे को चुराने की आरोपी महिला की तलाश के लिए चार टीमें गठित की हैं।
पड़ोसी जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आरोपी महिला की पहचान में मदद के लिए उसकी तस्वीर पुलिस के साथ साझा की गई है।
नवजात शिशु के पिता ने बुर्ला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ की रहने वाली नवजात शिशु की मां सीता दास ने 25 नवंबर की सुबह एक बच्चे को जन्म दिया।
जब वह प्रसूति वार्ड में मौजूद थी, तब एक अज्ञात महिला ने सीता की भाभी मधु से दोस्ती कर ली। संबलपुर की रहने वाली महिला ने अस्पताल की सुविधाओं में मदद करके उनका विश्वास जीत लिया, जिसमें उन्हें कैंटीन और शौचालय तक ले जाना भी शामिल था।
26 नवंबर को जब परिवार के सदस्य खाना खा रहे थे, तो महिला ने बच्चे को गोद में लेने की पेशकश की। बाद में, वह बच्चे को लेकर अस्पताल परिसर से चली गई बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल से बाहर निकलती महिला का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
- खुल गया पदोन्नति का रास्ताः अब चैनमैन भी बन सकेंगे लेखपाल, योगी कैबिनेट बैठक में नई नियमावली को मंजूरी
- भोपाल में 78 वां तब्लीगी इज्तिमा शुरू: दिल्ली धमाके के बाद कड़ी हुई सुरक्षा, 600 एकड़ में हो रहा आयोजन
- “जिनका सत्ता में आना तय था, वे 50 के अंदर ही खत्म!” बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर संजय राउत ने खड़े किए सवाल, कहा- ‘महाराष्ट्र मॉडल’
- पिछड़ गए तेजस्वी और उनके बड़े भाई तेजप्रताप, बिहार में फिर से नीतीश कुमार, महागठबंधन की स्थिति निराशाजनक
- बिहार चुनाव में NDA की जीत पर भूपेश बघेल का तंज, कहा – मुख्य चुनाव आयुक्त को जाता है जीत का श्रेय…
