सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा द्वारा “रोड मैप टू क्वालिटी एजुकेशन” विषय पर कल से दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला का आयोजन 29 और 30 जनवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार, रायपुर में किया जाएगा. यह कार्यशाला सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इस कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य राज्यपाल रमेन डेका रहेंगे.

मुख्य वक्ता के रूप में सुनील कुमार बर्नवाल (भारतीय प्रशासनिक सेवा), एडिशनल सेक्रेटरी, उच्च शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. निर्मलजीत सिंह कलसी, चेयरपर्सन, एनसीवीईटी, डॉ. रविंद्र दत्तात्रेय कुलकर्णी, कुलपति, मुंबई विश्वविद्यालय की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी.

कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा राज्य संस्थानों की समग्र गुणवत्ता में निर्धारित मानदंडों और मानकों के अनुरूप सुधार करना, एक अनिवार्य गुणवत्ता आश्वासन ढांचे (योग्यता का प्रमाणन) को अपनाना, राज्य विश्वविद्यालयों में स्वायत्तता को बढ़ावा देना और संस्थानों के शासन में सुधार करना, संबद्धता, शैक्षणिक और परीक्षा प्रणाली में सुधार सुनिश्चित करना, सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता युक्त संकायों की उपलब्धता और रोजगार के सभी स्तरों पर क्षमता निर्माण सुनिश्चित करना, उच्च शिक्षा प्रणाली में अनुसंधान के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना, उच्च शिक्षा की पहुंच से अछूते क्षेत्रों में संस्थानों की स्थापना कर क्षेत्रीय असंतुलन को समाप्त करना तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वंचितों को पर्याप्त अवसर प्रदान कर इस क्षेत्र में पक्षपात को समाप्त करना आदि विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी.

इस कार्यशाला में लगभग 700 शासकीय और अशासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति/कुलसचिव एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षाविद उपस्थित रहेंगे.