सुनील पासवान,बलरामपुर. विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है, इसी के मद्देनजर पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद नजर आ रही है. इसी बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता भी प्राप्त हुई है. पुलिस ने 34 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद किया है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. मामला बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाने का है.

मिली जानकारी के मुताबिक एक मछली दुकानदार के पास दो युवक मछली लेने पहुंचे. 300 रुपए की मछली लेकर उसे 200 रुपए के नकली नोट दिए. जिसे दुकानदार ने पहचान लिया औऱ इसकी जानकारी पुलिस थाने में दे दी. कहा कि शहर में नकली नोट लेकर दो युवक घूम रहे है. जिस पर पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में अपराध व अवैध कारोबार पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता के द्वारा इलाके में सर्चिंग की गई.

जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों को घेराबंदी कर रामेशपुर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में रामनाथ गुजर और शंकर दयाल गड़ेरी शामिल है. आरोपियों के पास से 2 हजार के कुल 13 नोट और 500 के 17 नोट बरामद किया गया है. जो कि कुल मिलाकर 34 हजार 500 रुपए है. आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. फिलहाल पुलिस चुनाव के लिहाज से सर्चिंग तेज कर दी है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है.