सुमन शर्मा, कटिहार। जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र से दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई है। कलनाबाड़ी गांव में आज बुधवार को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका बबीता कुमारी की 9 मई को शादी होनी थी। शादी से दो दिन पहले युवती के आत्महत्या करने से पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अधिक दहेज की डिमांड कर रहा था दूल्हा पक्ष
मृतक बबीता कुमारी की शादी मोरलबाधा गांव के सुरेश कुमार दास से तय हुई थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, पंडाल भी बन चुका था, लेकिन लड़के और उसके परिवार द्वारा अधिक दहेज की मांग को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मृतका के माता-पिता नहीं हैं और भाई ही किसी तरह से शादी की तैयारी कर रहा था।
शादी टूटने से आहत होकर बबीता ने लगाई फांसी
लड़की पक्ष द्वारा ज्यादा दहेज देने में असमर्थता जताने पर लड़के ने शादी से इंकार कर दिया, जिससे आहत होकर बबीता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जांच के लिए पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची, लेकिन प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं दी। ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी ऐसे दहेज लोभियों के खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई करती है?
ये भी पढ़ें- कैमूर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल, मृतक की 13 अप्रैल को होनी थी सगाई
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें