शिवा यादव,सुकमा. दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार का शोर आज शाम थमने वाला है, तो दूसरी ओर नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. नक्सलियों ने दूसरे चरण के लिए मतदान से ठीक दो दिन पहले सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के एलआरमड़गु के पास आईईडी ब्लास्ट कर दिया है. जिसमें तीन जवान घायल हो गए है, जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
एसपी अभिषेक मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डीआरजी की जवान टीम के साथ सर्चिंग पर निकले थे, तभी जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. जिसमें तीन जवान घायल हो गए है, घायल जवानों को जंगल से लाने के लिए पार्टी को रवाना किया गया है.
घायल जवानों में कुराम दारा, सोड़ी मुक्का, आस विरा शामिल है. जवान कुराम दारा जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. तीनों जवान भेज्जी डीआरजी के जवान है. तीनों घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही है.