शब्बीर अहमद, भोपाल/कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे (Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रहे है। राजधानी भोपाल (Bhopal) में तेज रफ्तार बाइक (Bike) सवार युवक कुएं (Well) में गिर गए। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर शिवपुरी (Shivpuri) जिले में बस (Bus) और टवेरा (Tavera) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक मौत और कई लोग घायल हुए हैं।
भोपाल में कुएं में गिरे बाइक सवार युवक
भोपाल में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। दरअसल, रातीबड़ थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक कुएं में जा गिरे। 20 फीट गहरे कुएं में गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल है। बताया गया कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। वे खजुरी सड़स के भोपाल की ओर जा रहे थे। इस दौरान कुएं में जा गिरे। घटना की सूचना पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
शिवपुरी में बस और टवेरा की भिड़ंत, एक की मौत
करैरा थाना क्षेत्र के एनएस 27 फोरलेन हाइवे पर अमोला कालोनी-सिल्लारपुर गांव के बीच बस और टवेरा में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं टवेरा और कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए करैरा के स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि फोरलेन हाइवे पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इसके चलते हाइवे की एक पट्टी को बंद कर दूसरी पट्टी से ट्रैफिक को निकाला जा रहा था। इसी के चलते यह हादसा हुआ। मृतक यूपी के जालौन (Jalaun, Uttar Pradesh) का रहने वाला बताया गया है। टवेरा सवार गुजरात से जालौन जा रहे थे। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक