बलरामपुर/गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां बिजली करंट की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची और एक युवक की मौत हो गई। दोनों ही घटनाओं ने परिजनों और स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

खेलते समय मासूम बच्ची की मौत

बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलकुर्ता गांव में करंट की चपेट में आने से चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची घर में खेल रही थी, इसी दौरान वह बिजली करंट की चपेट में आ गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
करंट लगने से युवक की मौत

वहीं दूसरी घटना गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र स्थित कदलीमुड़ा गांव की है। यहां गिरधारी बीसी नामक युवक की मौत बिजली करंट की चपेट में आने से हो गई। जानकारी के अनुसार, युवक अपने घर के बोरवेल के पास लगे विद्युत सप्लाई के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें