रायपुर। क्या एक जिले में दो जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) हो सकते हैं? नहीं हो सकते हैं, लेकिन सारंगढ़ जिले में दो-दो डीईओ कार्य कर रहे हैं, जिनके बीच कुर्सी को लेकर लड़ाई छिड़ी हुई है. यह भी पढ़ें : कोलकाता से छत्तीसगढ़ में मैनेज होता था विदेशी बालाओं का सेक्स रैकेट, मास्टर माइंड तक पहुंची रायपुर पुलिस…

जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल का प्रशासन ने ट्रांसफर कर उनकी जगह विभावरी सिंह ठाकुर को नियुक्त किया था, लेकिन एलपी पटेल ने इसके खिलाफ हाइ कोर्ट से स्टे ले लिया. अब एक पद पर दो अधिकारी बने हुए हैं.

पटेल पर लगाया गाली-गलौच का आरोप

इस मामले में प्रशासन द्वारा नियुक्त विभावरी सिंह ठाकुर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रभारी डीईओ एलपी पटेल के खिलाफ शिकायत की है. विभावरी सिंह ठाकुर ने पटेल पर कार्यालय में पदभार ग्रहण न करने देने का आरोप लगाते हुए गाली गलौच करने के साथ अभद्रता करने की बात भी कही है.