संतोष राजपूत,शुजालपुर (शाजापुर)। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले (Shajapur District) के शुजालपुर में अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक 18 महीने की मासूम भी शामिल है। पहली घटना रेलवे स्टेशन (railway station) के पास की बताई जा रही है। जहां ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी घटना तिलावद मैना पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेजडीया की है, जहां ट्रैक्टर से नीचे गिरने की वजह से एक 18 महीने की बच्ची की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि संतुलन बिगड़ने से बच्ची अचानक पीछे की ओर लुढ़क कर नीचे जा गिरी, जिससे मासूम के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई।
ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
शुजालपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। एक शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। मंडी पुलिस थाना से प्रधान आरक्षक अनिल पठारी ने बताया कि सोमवार सुबह भोपाल से उज्जैन की ओर जाने वाली पैसेंजर यात्री ट्रेन क्रमांक 9200 से यात्रा कर रहा एक व्यक्ति रेलवे गेट क्रमांक 82 ग्राम हीराना के समीप गिरकर अचेत हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ट्रेन से गिरे व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। यात्री की जेब से मिले आधार कार्ड, मोबाइल से उसकी पहचान देवास जिला की टोंक खुर्द तहसील के तहत आने वाले ग्राम मेरखेड़ी निवासी पप्पू पिता गंगाराम मालवीय, आयु 47 वर्ष के रूप में की गई है। मृतक की जेब से सीहोर से उज्जैन तक का यात्री टिकट मिला है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के सब इंस्पेक्टर हरदेव सिंह की सूचना पर शुजालपुर मंडी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिटी सिविल अस्पताल भेजा है तथा मृतक के परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम कराया गया।
उमरिया में सड़क पर मिली वृद्ध महिला की लाशः पुलिस ने जताई दुर्घटना की आशंका, पुलिस जांच जारी
इधर शुजालपुर रेलवे स्टेशन के समीप शिवपुरा बस्ती के सामने टावर वैगन शेड के पास रेलवे ट्रैक पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव रेलवे पटरी के बीच मिला है। रेलवे पुलिस के प्रधान आरक्षक गंगाराम वर्मा ने बताया कि रविवार रात 10:55 बजे करीब ट्रेन की टक्कर से 45 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन की टक्कर से मृतक का सिर व चेहरा बुरी तरह खराब होने के कारण अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक ग्रे कलर का लोअर व बनियान पहने हुए था। उसके जेब से किसी प्रकार का कोई दस्तावेज या अन्य सामान नहीं मिला है। मृतक के शव को शिनाख्त न होने के कारण 72 घंटे तक घंटे तक मर्चुरी में रखा जाएगा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शुजालपुर सिटी सिविल अस्पताल भेजा गया है।
BJP विधायक ने अयोध्या ले जाकर दिलाई शपथ: चुनाव में जीत और धोखा न देने की खिलाई कसम, VIDEO वायरल
ट्रैक्टर से नीचे गिरी 18 महीने की बच्ची, चोट लगने से मौत
शुजालपुर सबडिवीजन (अनुभाग) के तिलावद मैना पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेजडीया में ट्रैक्टर से अचानक नीचे गिरी एक बच्ची की दुखद मौत हो गई। सिटी पुलिस थाना के ASI भगत के मुताबिक 18 माह की बच्ची चंचल पिता भगवत सिंह ट्रैक्टर पर बैठी हुई थी। परिवार के अन्य लोग पीछे ट्राली में खेत से निकले हुए गेहूं की फसल को चढ़ा रहे थे। इसी बीच संतुलन बिगड़ने से 18 महीने की बच्ची अचानक पीछे की ओर लुढ़क कर नीचे जा गिरी।गिरने की वजह से मासूम के सिर में गंभीर चोट लगी और वह वहीं बेहोश हो गई। बच्ची को लेकर परिजन शुजालपुर सिटी सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को बच्ची का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। शुजालपुर सिटी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मर्ग कायम कर असल विवेचना के लिए अवंतिपुर बड़ोदिया पुलिस थाना को प्रेषित किया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों को बताया कि अचानक हुई इस घटना में बच्ची के सिर में चोट लगी और वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक