शब्बीर अहमद, भोपाल। सीवेज टैंक में गिरने से दो की मौत मामले में राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीवेज टैंक में गिरने से दो लोगो की मौत के मामले की जांच रिपोर्ट नगर निगम आयुक्त ने नगरीय प्रशासन मंत्री मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister, Minister Bhupendra Singh) को सौंप दी है। रिपोर्ट के आधार पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही नियमों का पालन नहीं करने पर अंकित कंस्ट्रक्शन (Ankit Construction) पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ने एफआईआर दर्ज करने के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर (Bhopal Police Commissioner) को पत्र लिखा है। साथ ही दोनों मृतको के परिजनों 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जारी किया है।
इससे पहले मंगलवार सुबह ही नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि ये घटना ये लापरवाही नहीं अपराध की श्रेणी में आता है।मंत्री ने कहा था कि जरूरत पड़ेगी तो हम हत्या का केस दर्ज करने के लिए भी कहेंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। वहीं जिन कंपनियों को ठेका दिया है, उनके एग्रीमेंट की जांच करवाई जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक