मनोज यादव, कोरबा। बर्थडे की पार्टी मनाने की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब महुआ शराब के पीते ही अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरे की हालत इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीसरे की हालत काफी गंभीर बनी हुई है उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम गुरसिया की है यहां गोलू कुम्हार का परिवार छठी कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें रिश्तेदारों के अलावा गांव के साधु राम गौड़, राजकुमार, इतवार सिंह भी शामिल थे. वे तीनों पूरे दिन मेहमानों की खातिरदारी करते रहे. देर शाम होने पर मेहमान नवाजी के लिए गांव से ही कच्ची शराब की व्यवस्था की गई. बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी में शामिल करीब एक दर्जन लोगों को महुआ शराब परोसा गया. वहीं आखरी मे तीनों युवकों ने भी शराब का सेवन किया.
इसके कुछ देर बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही साधु राम की मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में राजकुमार और इतवार सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया जहां उपचार के दौरान राजकुमार ने भी दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने इतवार को तत्काल कोरबा जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां उसका उपचार जारी है.
सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि अत्यधिक शराब सेवन से दो की मौत हुई है. वहीं एक की हालत गंभीर है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.
आबकारी विभाग की लापरवाही उजागर
आबकारी विभाग का गठन अवैध शराब समेत अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की गई है. इसके विपरीत विभाग सिर्फ लीपापोती करने में ही लगी हुई है. खास बात तो यह है कि कार्यवाही के लिए अधिकारी व कर्मचारियों के दिन तिथि निर्धारित की गई है, जिससे अवैध शराब बनाने व बेचने के काम में जोर पकड़ लिया है. अवैध महुआ शराब बनाने की शिकायत विभाग को मिलती रहती है, लेकिन कार्यवाही ना करना समझ से परे है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
जिले में कच्ची शराब पीने से मौत की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले बाकी मोगरा थाना क्षेत्र मे मामला सामने आया था जहां 3 साडू भाइयों ने ग्राम ढबढब से कच्ची शराब की खरीदी कर सेवन किया था. घटना में 2 साडू भाई की मौत हुई थी.