दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। गाड़ासरई थानांतर्गत कस्बा गोरखपुर में गुरुवार देर शाम शाम भलखोहा मार्ग पर सड़क किनारे खड़े तूफान वाहन से बाइक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पूर्व सरपंच शिवप्रसाद पिता शंकर मरावी 50 वर्ष एवं चंद्र सिंह पिता अमरसिंह धुर्वे 35 वर्ष दोनों निवासी ग्राम लालपुर सानी पंचायत मानिकपुर के रूप में की गई है।

स्वीरों में नजर आ रहा हाथ का पंजा लकीरों को नहीं दर्शा रहा, न ही ये किसी राजनीतिक दल का प्रचार कर रहा, तो फिर क्या है ये? इसमें छिपे राज को जानने के लिए पढ़े खबर

जानकारी के अनुसार दोनों मृतक दोपहिया वाहन से लालपुर से गोरखपुर की तरफ आ रहें थे।इसी दौरान भलखोहा मार्ग में सड़क किनारे खड़े तूफान से उनकी बाइक सीधे टकरा गई।भिड़ंत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर गाड़ासरई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर विवेचना के लिए वाहन को जब्त कर लिया है।

दुष्कर्मी बाबा महंत सीताराम के घर को प्रशासन ने किया जमीदोंज, थाने से लेकर जिला कोर्ट तक जुलूस भी निकाला, सीएम शिवराज ने दिए थे बुलडोजर चलाने के निर्देश

युवक की हत्या का मुख्य इनामी बदमाश हथियार सहित पकड़ाया

अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। जिले के घरौला मोहल्ला में होलिकादहन की रात युवक की चाकू से गोदकर हत्या के मामले का मुख्य 10 हजार का इनामी आरोपी रितेश उर्फ कैली को एसपी की स्पेशल टीम ने कट्टा और जिंदा कारतूस सहित नशीली पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थानांतर्गत घरौला मोहल्ला में बरौनी होटल के पीछे 17 मार्च होलिका दहन की रात रोहित उर्फ अल्ताफ को रितेश बर्मन उर्फ कैली अपने तीन अन्य साथी दुर्गेश बर्मन, नीलेश यादव, बेटू थिनर के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते चाकू शरीर मे कई बार कर हत्या कर फरार हो गए थे। इस पर पुलिस ने मामला कायम कर चारो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने दुर्गेश बर्मन, नीलेश यादव, बेटू थिनर को हिरासत में ले लिया था। वहीं इस घटना का मुख्य आरोपी रितेश बर्मन उर्फ कैली पुलिस गिरफ्त से दूर था। रितेश पर 10 हजार के इनाम की घोषणा भी पुलिस ने की थी। इसी दौरान एसपी की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि रितेश अपने एक साथी शिव सिह बघेल के साथ उसके कार में कोरेक्स की बॉटल लेकर सप्लाई के लिए जा रहा है। पुलिस ने रास्ते में ही घेराबंदी कर पकड़ लिया।

आम आदमी को लगा बिजली का झटकाः MP में प्रति यूनिट 12 पैसे महंगी हुई बिजली, फिक्स चार्ज भी 5 से 12 रुपए तक बढ़े, प्रदेश में 8 अप्रैल से लागू होगी बिजली की नई दरें

महिलाओं पर गोली चलाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। शहर के बालाजी नगर में मामूली बात हुए विवाद में महिलाओं पर गोली चलाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मल्हार रोड के पीछे बालाजी नगर में मामूली विवाद के चलते वहीं के निवासी अरमान पिता फारुख शेख ने बालाजी नगर की रहवासी महिलाओं के ऊपर फायरिंग कर दी। इसमें महिलाएं बार-बार बचती दिखाई दी। मौके पर गोली चलाने का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें आरोपी हवाई फायर करते दिखाई दे रहा है और अपशब्दों का उपयोग कर रहा है।
विवाद की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके से एक कारतूस बरामद किया है। वहीं आरोपी के परिवार से पूछताछ कर आरोपी की तलाश जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी के घर छानबीन की गई जिसमें मुख्य आरोपी घर से फरार हो चुका था। फिलहाल पुलिस महिलाओं के पक्ष से एफआईआर कर रही है। इधर रहवासियों का कहना है गाय को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें अरमान शेख के घर की गाय ने हमारी कार को नुकसान पहुंचाया। जिसपर हम बात करने पहुंचे तो आरोपी ने हमसे गालियां दी और गोली चला दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus