लखनऊ. मड़ियांव के रहीमनगर डुडौली में 15 दिन पहले सुबह टहलने निकली महिला को दो कुत्तों ने कई जगह नोंच डाला. उनके हाथ और पैर में कई जगह पर गहरे घाव हो गए. घर वालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनके 14 टांके लगे हैं. अल्पसंख्यक आयोग के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

सोमवार को मड़ि‍यांव क्षेत्र में दो कुत्‍तों के हमले की शिकार हुई पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के ही एक परिवार के कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान कुत्ते के मालिक ने अपना दूसरा कुत्ता भी उन पर छोड़ दिया था. मोहल्ले वालों के विरोध पर आरोपित उनका इलाज कराने को तैयार हुये पर बाद में मुकर गए. ठीक होने के बाद उन्होंने अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत दर्ज कराई. आयोग के आदेश पर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें – Noida News : आवारा कुत्ते ने 7 महीने के मासूम को काटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

बता दें कि इस साल जुलाई महीने में ही लखनऊ के बंगाली टोला इलाके में दुनिया के कुत्ते की सबसे खूंखार नस्ल पिटबुल कुत्ते के हमले में मालकिन की मौत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. 80 साल की महिला को उनके पालतू कुत्ते ने नोच-नोचकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. महिला के पास पिट बुल नस्ल का कुत्ता था जो सबसे खूंखार कुत्ता माना जाता है. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक