कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास ब्लॉक के हथनापुर गाँव में लगभग दो दर्जन गौरैया पक्षियों की मौत का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हो रही है। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है।

इसे भी पढे़ं : राजधानी के मेयो अस्पताल में युवती के साथ घिनौनी हरकत, हॉस्पिटल संचालक ने इलाज के बहाने प्राइवेट पार्ट से की छेड़छाड़

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेड़ पर बैठे गौरैया धीरे-धीरे एक के बाद एक नीचे गिरने लगे। गौरैया की लगातार हो रही मौत से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पशु पालन विभाग को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुँची और मृत पक्षियों का सैंपल कलेक्ट किया गया हैं।

सैंपल को जांच के लिए भोपाल स्थित लैब भेजा गया है। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मृत पक्षियों को पोस्टमॉर्टम के लिए भोपाल रिसर्च सेंटर भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और इलाके में हालात की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।

इसे भी पढे़ं : VIDEO: MP में जय-वीरू की जोड़ी फिर चर्चाओं में, भुट्टा पार्टी में CM शिवराज और विजवर्गीय ने एक-दूसरे के लिए गाया ये गाना