पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में देर रात रेत ठेकेदार के आफिस में दो दर्जन लोगों ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इसके साथ ही आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे को अज्ञात लोगों ने चकनाचूर कर दिए। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
कुएं में मिली दो मासूमों की लाश: इलाके में फैली सनसनी, नहीं हो पाई शिनाख्त
मामला कोतवाली थाना के बलियरी इलाके का है। जहां देर रात जिले में रेत ठेकेदार का काम कर रही ग्लोबल सहकार कंपनी के ऑफिस में 2 दर्जन से ज्यादा लोगों ने घुसकर हमला कर दिया है। ऑफिस में लगे आधे दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी को भी चकनाचूर कर लोगों से मारपीट पर उतारू हो गए। घटना में दो लोग गंभीर घायल हुए है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी सीएसपी जिले के दो-दो थाना प्रभारी पहुंचे। इसके बाद ऑफिस में मौजूद सभी कर्मचारियों से गंभीरता से पूछताछ की गई। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी देखकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय अवैध रेत के कारोबारी इस पूरी घटना को अंजाम दे सकते हैं। हालांकि यह अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक