जालंधर. दमोरिया पुल के पास दो नशेड़ी युवकों ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, देर रात दो युवकों ने मृतक प्रवीण शुक्ला को घेर लिया और पैसे की मांग कर लूट पाट करने लगे युवक ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. इस हमले में युवक को पेट में गंभीर चोट आई, जिससे घायल युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.
मृतक प्रवीण शुक्ला के चचेरे भाई लल्लू यादव ने बताया कि, गुरुवार देर रात प्रवीण करीब 10:50 पर गोंडा जिले से जालंधर पंहुचा. वहां 10 मिनट आराम किया और फिर वहां से पटेल चौक की और पैदल ही निकल पड़ा. जब दमोरिया पुल के नजदीक पहुंचा तो दो युवकों ने उसे घेर लिया. पहले उनसे नशे की मांग करने लगे, लेकिन जब उसने कहा कि वह नशा नहीं करता तो बैग छीन लिया, जिसमें तीन सौ रुपये थे. इसके बाद प्रवीण शुक्ला ने उनसे बचकर भागने की कोशिश की तब लुटेरों में से एक युवक ने उस पर हमला कर दिया और उसके पेट में एक तेजधार हथियार से वार कर दिया.
वहीं इसके बाद प्रवीण के दो अन्य साथियों ने रेलवे स्टेशन की साइड से आ रही एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया. गाड़ी वाले जब बाहर निकले तो उनको देखकर लुटेरे वहां से भाग निकले. प्रवीण को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रस्ते में ही दम तोड़ दिया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए थाना तीन के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि, रात के समय दो युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन युवकों ने लूट के इरादे से इन प्रवासी लोगों को घेर लिया था. इसके बाद जब प्रवीण ने अपना बचाव करना चाहा तो उस पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर इस मामले की जांच की जा रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल कर आरोपियों को पहचान कर उनकी पतासाजी की जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक