हेमंत शर्मा, इंदौर। एयर होस्टेस से 1 किलो ड्रस मिलने के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ( Indore crime branch) ने दो ड्रग माफियाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों ड्रग माफिया फरार चल रहे थे। ये दोनों ही एयर होस्टेस को ड्रग की सप्लाई करते थे। साथ ही मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। दोनों आरोपियों पर 3-3 हजार का इनाम घोषित था। प्रारंभिक पूछताछ में हैदराबाद और चेन्नई के रहने वाले ड्रग माफियाओं का मुंबई कनेक्शन सामने आया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़ेः 8वीं पास इस लुटेरी दुल्हन से बचके रहनाः दो साल में 7 शादियां की, नकली परिवार की पूरी गैंग बना रखी थी, पढ़िए दूल्हों को लूटने वाली लुटेरी दुल्हन की फिल्मी कहानी 

दरअसल पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने एयर होस्टेस को 1 किलो 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स ( MDMA Drugs) के साथ गिरफ्तार किया था। ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 10 लाख रुपए थी। पुलिस ने महिला को अपनी गिरफ्त में लिया था। पूछताछ में पुलिस को कई अलग-अलग नामों का खुलासा हुआ था। जिसमें महिला से पूछताछ में ड्रग्स पैडलर के नाम सामने आए थे। उसमें मंदसौर-इंदौर सहित अन्य और तीन आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था।

इसे भी पढ़ेः 10वीं फेल गैंग का ‘सेक्स जाल’: 10 दिन में 200 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार, लड़कियों की आवाज में करते थे बात, वीडियो कॉल कर बना लेते थे Nude Video फिर ब्लैकमेलिंग

आरोपियों की पूछताछ में चेन्नई और हैदराबाद से जुड़े हुए ड्रग माफियाओं की जानकारी मिली थी। जिसमें पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों पर तीन-तीन का इनाम घोषित किया था। पुलिस लगातार ड्रग माफिया रवि शंकर और राजू सुब्रमण्यम की तलाश कर रही थी।

इसे भी पढ़ेः एसपी ने प्रेमी जोड़े को मिलाया, अपने ऑफिस में कराई शादी, बोले- आप लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी 

सूचना पर पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है। पूछताछ में बात सामने आई है कि महिला एयर होस्टेस को ड्रग की सप्लाई करते थे। जिसके बाद महिला मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में इसकी तस्करी करते थे। हैदराबाद और चेन्नई के रहने वाले ड्रग्स माफियाओं के कनेक्शन मुंबई से भी बताए जा रहे हैं जो कि मंदसौर और मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अपना नेटवर्क फैला चुके थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आने वाले समय में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ेः एक ही फंदे से लटके मिले प्रेमी जोड़ेः परिवार ने प्यार को नहीं अपनाया तो फांसी लगाकर एक साथ दी जान 

70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार 

इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस ने नशाखोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 70 ग्राम ब्राउन शुगर ( Brown sugar) जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है। तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कारवा ने बताया कि पुलिस नशाखोरी के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसमें पुलिस ने पूर्व में 12 पैडलरो को पकड़ा था। उनके पास से 8.9 कुंटल गांजा और 100 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया था। इसकी कीमत 90 लाख रुपए थी। तेजाजी नगर पुलिस ने गुरुवार को एक ड्रग तस्करक को पकड़ा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बाईपास पर सेज यूनिवर्सिटी ब्रिज के पास अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिए एक युवक घूम रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौसम पिता धर्मराज वर्मा निवासी मरीमाता को गिरफ्तार किया। युवक के पास से 70 ग्राम ब्राउन शुगर मिला, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है।

इसे भी पढ़ेः Mobile Phone Blast: पलंग पर लेट कर चलाते समय जोरदार धमाके के साथ फटा मोबाइल, युवक के सीने और आंख में आई चोट, आप कभी न करें ये गलतियां 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus