रेखराज साहू,महासमुंद। कृषि यानी फसल का मौसम चल रहा है. ऐसे में किसानों और दुकानदारों को ठगने के लिए सक्रिय गैंग शहरों में घूम रहे हैं. महासमुंद के खल्लारी थाना इलाके में कृषि विभाग के दो फर्जी सेंट्रल कृषि अधिकारी पकड़े गए है. ये दोनों अधिकारी 4 कृषि केंद्रों से लाइसेंस निरस्त करने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे थे. जांच की गई तो तुसदा में रंगे हाथ पकड़े गए. जिसके बाद कृषि दुकान संचालकों ने पुलिस को सौंप दिया. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को लगते ही कार्रवाई करने के लिए थाने में आवेदन दिया है. जिससे कृषि विभाग भी अपने स्तर पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर सके. गिरफ्तार दोनों आरोपी रविन्द्र गौतम और कुंदन नगपुरे मध्यप्रदेश के बालाघाट के रहने वाले है.

जानकारी के मुताबिक़ आज ग्राम तुसदा में फिर से वसूली करने गए जिस पर वहा के दुकान संचालक ने कृषि विभाग के अधिकारियों को जानकारी दिया कि सेन्ट्रल की टीम आकर दस्तावेज और स्टाक की जानकारी के एवज में रूपए की मांग कर रहे है. साथ ही लाइसेंस और स्टाक रजिस्टर चेक करके लाइसेस निरस्त करने की धमकी दे रहा है. डीलर्स सोमप्रकाश साहू ने बताया की कल दोपहार को सेन्ट्रल से कृषि विभाग की अधिकारी है कहकर दुकान की लाइसेंस और स्टाक को चेक किया. चेक करने के दौरान कहा कि दुकान का लाइसेस तीन माह के लिए निरस्त करने धमकी दी और पांच हजार रूपये लेने की बात कही.

पूरे मामले पर सहायक संचालक कृषि विभाग के अधिकारी कुसुम वर्मा ने बताया कि सेन्ट्रल की कृषि अधिकारी बनकर दुकानों से पांच पांच हजार की वसूली करता था. आज ग्राम तुसदा में फिर से वसूली करने गये जिस पर वहा के कृषकों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को जानकारी दिया कि सेन्ट्रल की टीम आकर दस्तावेज और स्टाक की जानकारी के एवज में रूपये की मांग कर रहे है. वही डीलर्स के द्वारा 420 की रिपोर्ट दर्ज कराया जा रहा है. मामले में विभाग द्वारा उचित कार्यवाही करने की बात कही साथ ही विभाग द्वारा इस तरह की कोई भी वसूली नहीं करने की जानकरी दिया.