सलीम चौहान, बालोद. जिले के रनचिरई थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 2  बालिक और 4  नाबालिक है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 19 नग मोबाइल और 3  मोटर साइकल जब्त किया है. बालोद जिले के ग्राम अचौद का मामला बताया जा रहा है.

चोरी के पहले की थी प्लानिंग

दरअसल चोर गिरोह का सरगना एक होटल में काम करता था. वहीं से अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. इतना ही नहीं यह इस गुनाह के लिए नाबालिग बच्चों का इस्तमाल किया करता था. और घटना को अंजाम देने के बाद बड़ी आसानी से वापस होटल में जाकर काम में लग जाता था. आरोपी का नाम कोमू निषाद है जो कि गुंडरदेही के एक होटल में काम करता था. जहां उसने इस चोरी की घटना की पूरी प्लानिंग की थी. जिसमें उसने अपने दोस्त महेश साहू को भी शामिल कर लिया. साथ ही  4 और नाबालिगों को लेकर चोरी की घटना में शामिल थे.

दोस्ती यारी में वारदात देते थे अंजाम

पहले इन चोरों ने ग्राम अचौद के एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया. जहां से इन्होंने 57  नग मोबाइल की चोरी की फिर अलग-अलग गावों से ये लोग मोटर साइकल चुराने लगे.  जहां से इनके हौसले बुलंद हो गए थे. मगर पुलिस ने आखिरकार चोरों को पकड़ लिया. जहा आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है. अब दोनों बालिक आरोपी कोमू और महेश सलाखों के पीछे है. इस मामले के मास्टरमाइंड आरोपी कोमू की माने तो यारी दोस्ती में ये वारदात हो गई.

पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस को कामयाबी मिलने के बाद मुख्य आरोपी कोमू से पूछताछ में उसने अपना जुर्म काबूल कर लिया है. अपने अन्य साथियों के बारे में बताया जहां सभी को हिरासत में लिया गया. वहीं पुलिस ने बताया की कोमू जो मुख्य आरोपी है वो नाबालिक बच्चों से चोरी की घटना को अंजाम दिलवाता था. इन आरोपियों के पास से चोरी किया गया 19  नग मोबाइल और 3  मोटरसाकल बरामद किया गया है.

इलाके लोग इनसे हो चुके थे परेशान

पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले के लिए थाना और क्राइम ब्रांच की टीम बनाई थी. जिसके बाद इन्हें पकड़ा गया है. वहीं पुलिस ने बढ़ते चोरी की घटना के बाद अपनी जांच पड़ताल तेज़ कर दी है.  बता दें कि चोरी के इन आरोपियों से रनचिरई थाना क्षेत्र के लोग परेशान हो गए थे. जहां लगातर चोरी की घटना हो रही थी. वहीं यारी दोस्ती में हुई इस वारदात में कोमू और महेश को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. जहा 4  नाबालिग जिसे अब किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जायेगा.