रेखराज साहू, महासमुंद। शहर के दलदली रोड स्थित शराब दुकान में रविवार को शराब खरीदने की ही बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दुकान के कर्मचारियों और शराब खरीदने गए युवकों के बीच मारपीट हो गई. घटना के दौरान शराब खरीदने गए युवकों पर किसी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. विवाद के बीच किसी ने दुकान स्थित शराब से भरे गोदाम में आग लगा दी. जिसे फायर ब्रिगेड से बुझाया गया और युवकों को उपचार के लिए जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. आज सुबह आबकारी विभाग व पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. इस दौरान दुकान में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की और दुकान में पदस्थ सेल्समैन व सुपरवाइजर मामले की जानकारी लेते हुए बयान दर्ज किया गया.

आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक ने बताया कि घटना में कितना नुकसान हुआ इसका आंकलन किया जा रहा है. करीब 48 लाख रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया है. इधर, मामले में अब तक ना ही आबकारी विभाग की ओर से और ना ही घायल हुए युवकों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, कल रात शराब दुकान बंद होने के समय में कुछ लोग शराब खरीदने आए. लाइन लंबी होने से उन्होंने कतार में खड़े होने से इंकार कर दिया और अंदर से शराब मांगने लगे. मना करने के बाद वे नहीं माने,इतने में शराब दुकान के कर्मचारियों से उनकी धक्कामुक्की औऱ हाथापाई हो गई और वो लौट गए. कुछ देर बाद वे 15-20 लड़कों के साथ आए और विवाद करने लगे. कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरु कर दी. इतने में कर्मचारियों के पक्ष से भी कुछ लड़के वहां पहुंच गए.

दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इसी बीच शराब खरीदने के लिए गए अरुण निहाल,कैलाश निहाल और हरिश तांडी पर किसी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. तो वहीं इस बीच किसी ने दुकान परिसर स्थित अंग्रेजी शराब से भरे गोदाम में आग लगा दी और भगदड़ मच गई.

घटना की जानकारी कर्मचारियों ने पुलिस और आबकारी विभाग को दी. मौके पर पहुंचे आबकारी और पुलिस की टीम ने दमकल की वाहन से आग पर काबू पाया. पूरे मामले की जांच में दोनों ही विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं. हालांकि अभी तक मामले को लेकर किसी भी तरह का एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है. दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.