कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एक बहुत पुरानी कहावत है कि लालच बुरी बला होती है…इसी कहावत से जुड़ा एक मामला ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है। जहां दो मासूम बच्चियों को 200 सोने के सिक्कों से भरा हुआ एक डिब्बा मिला। लेकिन मासूम बच्चियों के परिजनों के बीच उन सिक्कों के बंटवारे और अपना हक हटाने को लेकर इस कदर झगड़ा हुआ की जानकारी पुलिस तक पहुंच गई। अब सोने के सिक्के पुलिस के कब्जे में है और वह दोनों परिवार सिक्के कैसे और कहां से आए इस जानकारी को देने थाने के चक्कर लगा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः MP में आजः कलेक्टर-कमिश्नर के साथ बैठक में सीएम शिवराज कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा, बीजेपी बूथ विस्तारक योजना का करेगी श्रीगणेश, 10वीं और 12वीं प्री बोर्ड एग्जाम शुरू


सोने के सिक्के को पाने का लालच और फिर उसको लेकर हुए झगड़े का यह मामला ग्वालियर देहात के भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिजकपुर का है। जहां बीती बुधवार शाम को गांव की रेत खदान के पास खेलते वक्त दो बच्चियों को दो सोने के सिक्के मिले। यह दोनों बच्चियां गांव के बघेल समाज और ब्राह्मण समाज की है। ब्राह्मण समाज की बच्ची ने जब इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।

इसे भी पढ़ेः MP New Excise Policy: नई आबकारी नीति पर एमपी का सियासी पारा गर्म, दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज के पुराने बयान और ट्वीट को लेकर घेरा, उमा भारती को याद दिलाया अपना वादा

इसके बाद  मौके पर पहुंचे और सिक्कों से भरे डिब्बे को बाहर निकालकर अपने घर ले गए, जैसे ही इस बात की जानकारी बघेल समाज के परिवार को मिली वह दूसरी बच्ची के घर जा पहुंचे। जहां डिब्बे में भरे लगभग 200 सोने के सिक्कों को लेकर पहले मुंहवाद शुरू हुआ जो धीरे-धीरे झगड़े में तब्दील हो गया। और मामला थाने तक पहुंच गया। जहां पुलिस द्वारा सोने के सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया गया है। और दोनों ही समाज के लोगों से जानकारी एकत्रित की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दी है। ऐसे में पुरातत्व विभाग आज वहां पहुंच सिक्कों की जांच करेगा।

इसे भी पढ़ेः MP Corona LIVE: 24 घंटे में मिले 9385 कोरोना मरीज, एक्टिव केस 10 हजार के करीब, भोपाल के कोलार थाने में थाना प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मी पॉजिटिव 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus