तनवीर खान, मैहर। एक और जहां लोगों की सोच बदलती जा रही है तो वहीं कई क्षेत्र ऐसे है जहां आज भी लोगों की सोच बहुत छोटी है। एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के मैहर जिले से सामने आया है। जहां नाबालिग बच्चियों का बाल विवाह कराया जा रहा था। मामले सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महिला बाल विकास की लाडो टीम ने बाल विवाह को रुकवाया।
पुलिस थाने पर गरजा बुलडोजर: बॉउंड्रीवाल समेत इन दुकानों पर चला पीला पंजा, कार्रवाई से मचा हड़कंप
13 और 15 साल की थी नाबालिग
ये पूरा मामला मैहर के रामनगर थाना क्षेत्र के गैलहरी गांव का है। जहां दोनों नाबालिग बच्चियों के हाथ पीले करने की तैयारी की जा रही थी। बाल विवाह की सूचना लगते ही रामनगर थाना पुलिस और महिला बाल विकास गांव पहुंचे। जहां पाया की जिन लड़कियों की शादी हो रही है उनकी उम्र महज 13 और 15 साल है। दोनों बच्चियां यादव परिवार की है। व एक ही परिवार में हाथ पीले कर ससुराल जा रही थी। वहीं बारात पन्ना जिले के ईसानगर से आई थी।
महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक सुमन जायसवाल ने बताया कि, सूचना मिली थी की नाबालिक बच्चों की शादी कराई जा रही है। सूचना मिलते ही महिला बाल विकास, तहसीलदार ललित धार्वे व थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। वह बच्चियों के मां-बाप को समझाया गया की बाल विवाह कानून अपराध है। मां बाप के समझ जाने के बाद बाल विवाह रोक दिया गया है। साथ ही बारात वापस चली गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक