अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां स्कूटी सवार 2 युवतियां ऑटो की ठोकर लगने से ट्रक के चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर मौत हो गई। मृतिका दोनों युवतियों में एक की पहचान हो गई, लेकिन स्कूटी में सवार दूसरी युवती की पहचान अभी तक नहीं हुई है।
MP में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू होकर पलटा पिकअप वाहन, 14 लोगों की मौके पर मौत, 20 घायल
इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सीडब्ल्यूसी के सदस्य कमलेश्वर पटेल ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर उचित मदद की मांग कर जिला प्रशासन पर नो एंट्री के बाद बड़े वाहनों के प्रवेश पर सवाल खड़े किए है। प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार,एएसपी,डीएसपी की समझाइश के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,रात होने से आज शवों का पीएम किया जाएगा।
डिंडौरी हादसे पर CM मोहन ने जताया शोक: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान, दुर्घटना में 14 लोगों ने गंवाई जान
सीधी जिला कहने को छोटा जिला है लेकिन यहां आए दिन दुर्घटनाएं आम सी हो गई है। जहां पल भर में सड़क पर चलने वाले लोगो की जिंदगी में कब कौन सा तूफान ला दे किसके घर का चिराग बुझ जाए यह लगातार हो रही दुर्घटनाएं बयां कर रही है। स्कूटी सवार दोनों युवती घर से निकल कर अपने किसी कार्य से जा रही थी। जहां कुछ ही दूरी पर ट्रक से क्रॉसिंग लेते समय सामने से आए ऑटो की वजह से दोनों युवतियां ट्रक की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला, घर से निकलते ही हुआ विस्फोट, परिजनों ने बताई साजिश
घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने जाम लगा पिता के ना आने तक शव को ना उठाने देने की जिद पर अड़े रहे। जहां 4 घंटे बिताने के बाद मृतिका के पिता के वापस आने के पश्चात शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं दूसरी मृतिका के बारे में पुलिस पता लगा रही है। देर शाम तक दूसरी लड़की कौन है कहा की है इसका पता नहीं लग पाया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक