![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: राजधानी पटना में एक बार फिर दबंगई और आपसी वर्चस्व की लड़ाई का खौफनाक नजारा देखने को मिला. गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित आईएमए हॉल के पास दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यह घटना 8 फरवरी की बताई जा रही है, जब आपसी रंजिश को लेकर पहले कहासुनी हुई. हालांकि मामला हाथापाई और फायरिंग तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों की ओर से 3 से 4 राउंड गोलियां चलाई गईं.
युवक पर दबंगों का हमला
घटना को लेकर पीड़ित युवक रिशु कुमार ने गांधी मैदान थाना में मामला दर्ज कराया है. रिशु का कहना है कि वह शादी के कार्ड बांटने के लिए निकला था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने सुभाष पार्क के पास उस पर हमला कर दिया. हमलावरों की संख्या 10 से ऊपर थी और उन्होंने धारदार हथियारों और कट्टे से हमला किया. रिशु को सर पर चाकू और कट्टे के बट से मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
जल्द होगी गिरफ्तारी
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक युवक के हाथ में कट्टा है, जबकि अन्य 4-5 लोग लाठी, डंडे और बेल्ट से मारपीट कर रहे हैं. फुटेज के आधार पर पीड़ित ने गांधी मैदान थाना में 4 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. गांधी मैदान थाना प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें