रामकुमार यादव, अंबिकापुर। प्रकृति अजूबों से भरी पड़ी है. प्रकृति ने एक अजूबा अंबिकापुर के ग्राम चठीरमा में भी दिखाया है, जहां एक बकरी ने दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया है.
इस बकरे की तीन कान, चार आंखें हैं. बकरी दोनों सर से दूध पीती है और दोनों ही मुंह से आवाज निकालता है.
अंबिकापुर के चठीरमा निवासी देवशरण राम पंडा के घर में 2 दिन पहले जन्मे बकरी के बच्चे को देखने लोग काफी दूर से पहुंच रहे हैं. बकरी के मालिक देव शरण का कहना है कि यह अजूबा ही है. अब बकरे के देखभाल की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है. क्योंकिं भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी समस्या आ सकती है.