कुमार इंदर, जबलपुर. देश के साथ मध्य प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत और घायल होने की खबरे आते रहती हैं. सड़क हादसे की सबसे बड़ी वजह ओवरस्पीडिंग है. इसके अलावा लापरवाही से ड्राइविंग, नशे में ड्राइव करना और ट्रैफिक के नियमों को अनदेखा करना है. सड़क हादसों को रोकने के लिए जबलपुर पुलिस एक अच्छा प्रयास करने जा रही है.
दरअसल, जबलपुर में दो हेलमेट और सीटबेल्ट जोन बनेंगे. जहां बीना सीट बेल्ट और हेलमेट के एंट्री नहीं मिलेगी. यह जोन सदर कैंट और चुंगी नाका चौक इलाके में बनेंगे. पहला जोन गणेश चौक से पेंटिनाका तक रहेगा, जबकि दूसरा जोन चुंगी नाका से इलाहाबाद चौक तक रहेगा. नो जोन दो पाली में सुबह 11 से 2 और शाम 6 से रात 9 बजे तक रहेगा.
हेलमेट भूलने वाले को इमरजेंसी स्थिति में हेलमेट दिया जायेगा. एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने लोगों से की हेल्मेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की अपील की है. 1 जनवरी से नो हेल्मेट जोन लागू होगा.
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट और पुलिस अधिकारियों के आदेशनुसार लगातार हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. उसमें एक नई पहल करते हुए लोकल व्यापारी संघ और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया है, जिसमें दो जोन को चिन्हित किया है. इन दोनों जोन में बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के एंट्री नहीं होगी.
आदित्य सिंह कहा कि जो भी व्यक्ति इस जोन में रहेंगे उन्हें हेलमेट और सीट बेल्ट पहनाना अनिवार्य रहेगा. सुबह 11 बजे से 2 बजे तक शाम को 6 से 9 बजे तक इन क्षेत्रों में बिना हेलमेट, सीट बेल्ट के एंट्री नहीं दी जाएगी. पालन न करने पर पुलिस के दो जवान तैनात रहेंगे, जो कानूनी कार्रवाई करेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक